रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 29 सितम्बर तक सभी उपायुक्त अपने जिला के अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर लॉग इन आईडी और पासवर्ड की तथा आरोग्य मित्र एवं मेडिकल को ऑर्डिनेटर आदि मुद्दों पर सबके संदेह दूर कर लें। उन्होंने कहा कि आरोग्य मित्र एवं मेडिकल को ऑर्डिनेटर का व्यवहार भी जनता के साथ किस प्रकार का हो यह भी प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता निबंधित सरकारी या निजी जिस अस्पताल में इलाज कराना चाहे वह करा सकती है। सभी जनसंपर्क अधिकारी प्रति दिन इसकी मॉनीटरिंग करेंगे और मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जनसंपर्क अधिकारी प्रति दिन इसकी मॉनीटरिंग करेंगे और मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे कि एलईडी वैन द्वारा किन किन ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रचार किया जा रहा है।